

चंचल सिंह
सूरजपुर: सूरजपुर जिले के प्रतापपुर क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में ACB की टीमों ने एक पटवारी और एक तहसील कार्यालय के बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
पटवारी ने 15 हजार रुपए मांग की थी
सूरजपुर जिले के गोविन्दपुर में जमीन के सीमांकन के लिए एक पटवारी ने 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत एसीबी से की। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB की टीम ने जाल बिछाया और पटवारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
तहसील के बाबू को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
प्रतापपुर तहसील कार्यालय का है, जहां एक बाबू को घूस लेते हुए पकड़ा गया। उसने किसी कार्य को निपटाने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद ACB ने जाल बिछाकर उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो बढ़ती कार्यवाही
सरगुजा संभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की कार्रवाई लगातार तेज हो रही है। इस साल अब तक 10 से अधिक भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आज की कार्रवाई के बाद एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि रिश्वतखोरी के खिलाफ सरकार और प्रशासन सख्त है। ACB ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई भी सरकारी कर्मचारी रिश्वत मांगता है तो उसकी तुरंत शिकायत करें, ताकि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकें।



















