रायपुर।छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो एवं एंटी करप्शन ब्यूरो (ईओडब्ल्यू-एसीबी) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी विभाग के तत्कालीन आयुक्त निरंजन दास को गिरफ्तार कर लिया गया।एसीबी-ईओडब्ल्यू से मिली जानकारी के अनुसार अपराध क्रमांक-04/2024 के तहत कार्रवाई की गई है। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7, 12 तथा  धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के अंतर्गत अपराध दर्ज है।

अधिकारियों का कहना है कि विभाग प्रमुख रहते हुए निरंजन दास ने आबकारी विभाग में सक्रिय सिंडीकेट का सहयोग किया। आरोप है कि शासकीय शराब दुकानों में अनएकाउंटेड शराब की बिक्री अधिकारियों के ट्रांसफर और टेंडर प्रक्रिया में हेराफेरी, दोषपूर्ण शराब नीति लाने में सहयोग जैसे मामलों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।बताया जा रहा है कि निरंजन दास ने इन गतिविधियों के एवज में सिंडीकेट से करोड़ों रुपये का असम्यक लाभ प्राप्त किया।

एसीबी-ईओडब्ल्यू अधिकारियों ने कहा कि निरंजन दास से पूछताछ जारी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!