
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में रात के समय संदिग्ध रूप से घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि दिनांक 26 जून की रात करीब 10:30 बजे, आरोपी सद्दाम अंसारी पिता अब्दुल अंसारी ( 25 वर्ष) निवासी नरोला रेवती चौकी थाना चंदौरा जिला सूरजपुर को राजपुर निवासी लालमनी कुशवाहा के घर के पास संदेहास्पद हालत में घूमते हुए देखा गया। आरोपी राजपुर के वार्ड क्रमांक 06 में एक किराए के घर में रहता है।जब लालमनी कुशवाहा ने उससे देर रात घूमने का कारण पूछा, तो आरोपी आगबबूला हो गया और गाली-गलौच करते हुए कहा, “तुम पूछने वाले कौन होते हो?” इसके साथ ही उसने मारपीट और जान से मारने की धमकी भी दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। जांच के दौरान भी आरोपी का रवैया उग्र बना रहा और वह दोबारा आवेदक पर हमला करने पर उतारू हो गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने उसे भारतीय न्याय संहिता की धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अनुविभागीय दंडाधिकारी राजपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजते हुए जेल वारंट जारी किया गया।