बलरामपुर। बलरामपुर जिले के सरनाडीह ग्राम के आगे चनान नदी के पास बुधवार रात एक तेज रफ्तार बाइक और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार चनान नदी के पास बुधवार की शाम लगभग 8:30 बजे ऑटो और बाइक में जोरदार टक्कर से ऑटो सवार ग्राम अतौरी डवरा निवासी शिव कुमार पिता बिकुल साय (20 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल युवक सचिन (28 वर्ष), पिता देवालाल, निवासी मंगलहारा, बलरामपुर को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया।

हादसे के बाद बाइक सवार दो युवक और ऑटो में बैठा एक अन्य व्यक्ति, मृतक को दबा हुआ देखकर घटनास्थल से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही बलरामपुर हाईवे पेट्रोलिंग टीम तत्काल मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना के बाद सड़क मार्ग से क्षतिग्रस्त वाहन हटाकर यातायात बहाल किया गया। हाइवे पेट्रोलिंग से अमित मिंज और गिरवर प्रसाद की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और फरार लोगों की तलाश की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!