अंबिकापुर।  सरगुजा जिले  के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गर्भपात की दवा सेवन से एक युवती की मौत के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। आरोपी द्वारा युवती को जबरन गर्भपात की दवा खिलाने की बात सामने आई है, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

जानकारी के अनुसार, 11 मई को महामायापारा निवासी एक युवती को परिजनों द्वारा जिला अस्पताल अंबिकापुर में इलाज के लिए लाया गया था। बताया गया कि युवती ने गर्भपात की गोली खा ली थी, जिससे उसे पेट में असहनीय दर्द होने लगा। अस्पताल में इलाज के दौरान ही उसी दिन उसकी मौत हो गई।मामले की सूचना मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर से पुलिस को दी गई, जिस पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की गई। मृतका की मां के बयान में खुलासा हुआ कि उसकी बेटी का प्रेम संबंध भुनेश्वर विश्वकर्मा उर्फ गोलू विश्वकर्मा से था, जिससे वह गर्भवती हो गई थी। आरोपी ने उस पर गर्भपात की दवा लेने का दबाव बनाया। युवती ने दवा का सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी और अंततः उसकी मृत्यु हो गई।

मर्ग जांच के पश्चात पुलिस ने आरोपी भुनेश्वर विश्वकर्मा उर्फ गोलू विश्वकर्मा पिता माधव राम (उम्र 24 वर्ष), निवासी खम्हरिया थाना उदयपुर, वर्तमान निवासी महामायापारा अंबिकापुर के विरुद्ध  बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। जिससे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

गर्भपात की औषधियों से मृत्यु की घटना को लिया गया संज्ञान,शहर के विभिन्न मेडिकल संस्थानों का किया गया औचक निरीक्षण

गर्भपात की औषधियों से मृत्यु की घटना को गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा  राजेश अग्रवाल  निर्देश पर सरगुजा पुलिस टीम एवं ड्रग विभाग की संयुक्त टीम तैयार किया गया। गठित संयुक्त टीम के द्वारा शहर के विभिन्न मेडिकल संस्थान मेसर्स दिशा मेडिकल, न्यू मेडिकल स्टोर महामाया गेट के पास, इण्डियन मेडिकल स्टोर घुटरापारा, लाईफ केयर मेडिकोज चांदनी चौक अम्बिकापुर का औचक निरीक्षण किया गया, नियमानुसार क्रय-विक्रय, सीसीटीव्ही कैमरा, नषीली एवं गर्भपात की दवाईंयों के संबंध में पूछताछ व चेकिंग की गई। नशीली एवं गर्भपात की दवाईंयों के विरूद्व संयुक्त अभियान निरंतर जारी रहेगी।

उपरोक्त संयुक्त अभियान में औषधि निरीक्षक आलोक कुमार मौर्य, अनिल कुमार पैंकरा एवं सरगुजा पुलिस से प्र.आर. अमित कुमार सिंह व आरक्षक रमन मण्डल सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!