
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत युवती से शादी का झांसा देकर सालों से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया।
थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह ने बताया कि पीडिता ने राजपुर थाना में लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम लाऊ निवासी विजय यादव ने वर्ष 2023 फरवरी माह से लेकर दिनांक 24 फरवरी 2025 तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और अब शादी करने से इंकार कर रहा है।
पुलिस ने धारा 64 (2) एम बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की गंभिरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को सूचना दी। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमन लाल के निर्देशन तथा अति० पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी और अनुविभागीय अधिकारी कुसमी इमानुएल लकडा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी राजपुर कुमार चंदन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर सुचना पर घेराबंदी कर आरोपी विजय यादव पिता अरुण यादव (24वर्ष) को हिरासत में लिया।आरोपी ने पूछताछ में अपराध करना स्वीकार किया।पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजपुर निरीक्षक कुमार चंदन सिंह, सउनि प्रकाश तिर्की, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र ध्रुव, आरक्षक नरेन्द्र कश्यप, लखेश्वर पैकरा, अमृत सिंह, नरेश तिर्की, सुनील तिर्की तथा सैनिक संजय यादव सक्रिय रहे।