बलरामपुर:  छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस 01 नवंबर एवं रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में बलरामपुर जिले में इस वर्ष तीन दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय हाई स्कूल ग्राउंड बलरामपुर में 02 से 04 नवंबर तक आयोजित होगा।

सरगुजा सांसद  चिंतामणि महाराज होंगे मुख्य अतिथि

राज्योत्सव के मुख्य समारोह में सरगुजा सांसद  चिंतामणि महाराज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक विरासत, लोककला और विकास यात्रा को प्रदर्शित करने वाले विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

पांच दिवसीय रोशनी से जगमगाएगा जिला मुख्यालय

राज्य शासन के निर्देशानुसार 01 से 05 नवंबर तक पूरे जिले में रोशनी की जाएगी। सरकारी भवनों, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों को रंगीन लाइटों से सजाया जाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रदर्शनी की होगी झलक

तीन दिवसीय राज्योत्सव में स्थानीय कलाकारों, स्कूली बच्चों और सांस्कृतिक समूहों द्वारा विविध प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। लोकनृत्य, लोकगीत, नाट्य मंचन और संगीत कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों को दी जाएगी। इसके साथ ही जिले की गठन यात्रा और उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। जिला प्रशासन ने नागरिकों से परिवार सहित इस तीन दिवसीय राज्योत्सव में शामिल होने अपील की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!