सूरजपुर: विकासखंड रामानुजनगर के शासकीय माध्यमिक शाला कैलाशपुर में शिक्षक श्रीकांत पांडेय के प्रयास से एक सराहनीय सेवामूलक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपनी माता स्वर्गीय रुकमणी गुप्ता जी की पुण्यतिथि के अवसर पर अनुरुद्ध प्रसाद गुप्ता एवं श्रीमती यशोदा गुप्ता द्वारा विद्यालय के 42 छात्र-छात्राओं को ऊनी स्वेटर वितरित किए गए।

ठंड के मौसम में विद्यार्थियों को गर्म कपड़ों की आवश्यकता को देखते हुए किए गए इस कार्य की विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। बच्चों ने गर्म स्वेटर पाकर हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर रिंकू गुप्ता एवं सोनल गुप्ता, संचालक रिंकू रेडीमेड, देवनगर विशेष रूप से उपस्थित रहे व कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

विद्यालय के शिक्षक श्रीकांत पाण्डेय, ईशु सिदार, मधुमिता सिंह, जुगेश साहू तथा प्रधान पाठक खिलानंद सिंह सहित स्कूल प्रबंधन एवं शाला समिति के सदस्यों ने गुप्ता परिवार के इस सामाजिक योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीकांत पांडेय द्वारा किया गया तथा अंत में सभी ने स्वर्गीय रुकमणी गुप्ता जी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!