
अंबिकापुर: सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित रजपुरी कला में 12 मई दिन सोमवार की रात लगभग 7 बजे चलती ट्रेलर वाहन के पीछे अनियंत्रित पिकअप वाहन जा टकराया पिकप वाहन में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं चालक को मामूली चोटे आई।
स्थानीय लोगों के द्वारा डायल 112 को फोन कर सूचना दी गई। सूचना उपरांत डायल 112 के आरक्षक रामकुमार यादव चालक राकेश बड़ा मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों की टीम के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया और अनिल नामक युवक को सर में गंभीर चोट होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। साथ ही पिकप वाहन क्रमांक UP 64 BT 5780 के चालक सुभाष पैकरा पिता तेजपाल 25 वर्ष ग्राम लब्ज़ी थाना मणिपुर निवासी को मामूली चोटे आई हैं। घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई है।