
अंबिकापुर/उदयपुर । एनएच 130 सोनतराई थाना के 500 मीटर की दूरी पर रामगढ़ ढाबा के पास एक हाइवा ट्रक और डीजल टैंकर में जोरदार भिड़ंत हो गया जिससे सड़क पर चल रहे एक मवेशी की जान चली गई वही दोनों ड्राइवर और खलासियों की जान जाने से बच गई है वहीं हाइवा चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है जिसका इलाज जिला चिकित्सालय अंबिकापुर में चल रहा है बताया जा रहा है कि हाइवा चालक दोनों ट्रकों का टक्कर होने से बीच में फस गया था जिसे तोड़कर निकाल कर अस्पताल में भर्ती किया गया है, टक्कर इतना जोरदार था की हाइवा ट्रक का इंजन वापस उल्टा साइड हो गया है।
बताया जा रहा है कि यह घटना बीती रात 9:10 बजे की है जो डीजल टैंकर टाटा ट्रक सीजी 15 डीबी 1187 कोरबा की ओर से डीजल पेट्रोल लोड कर अंबिकापुर की ओर जा रही थी वहीं अंबिकापुर की ओर से आ रही हाइवा ट्रक सीजी 15 एक्स 3677 कोयला खाली कर अदानी माइन्स की ओर वापस लौट रही थी इस हादसे में एक गोवंश का परखच्चे उड़ गये।