[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

वाशिंगटन, आइएएनएस। कोरोना वायरस अभी भी कई देशों में कहर बरपा रहा है। अमेरिका, यूरोप, ब्राजील, जर्मनी, चीन और रूस समेत विभिन्न देशों में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। जान्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, विश्वभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2 अरब 52 करोड़ 90 लाख के ऊपर पहुंच गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 50 लाख को पार कर गई है।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फार सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि आज सुबह तक वर्तमान वैश्विक केसलोएड, मरने वालों की संख्या और प्रशासित टीके की कुल संख्या क्रमशः 252,929,280, 5,095,509 और 7,441,479,835 है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में अमेरिका सबसे ऊपर है। यहां सबसे ज्यादा केस और मौतें दर्ज की गई हैं। CSSE के अनुसार, कोरोना के अभी तक 47,050,502 मामले और 762,972 मौतें दर्ज की गई हैं। 34,426,036 मामलों के साथ भारत दूसरे और ब्राजील 21,953,838 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है। 30 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे खराब देश यूके (9,572,351), रूस (8,881,306) , तुर्की (8,388,512), फ्रांस (7,377,483), ईरान (6,031,575), अर्जेंटीना (5,305,151), स्पेन (5,047,156), कोलंबिया (5,029,335), इटली (4,852,496), जर्मनी (5,009,400), इंडोनेशिया (4,250,516), मैक्सिको (3,841,661), यूक्रेन (3,353,694) और पोलैंड (31,90,067) हैं। 100,000 से अधिक लोगों की मृत्यु वाले देश ब्राजील (611,222), भारत (463,245), मैक्सिको (290,872), रूस (249,415), पेरू (200,605), इंडोनेशिया (143,644), यूके (143,274), इटली (132,739), कोलंबिया (127,766), ईरान (128,042), फ्रांस (119,085) और अर्जेंटीना (116,228) हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!