

बलरामपुर।बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में बाघ के पंजों का निशान मिला है।वन मंडलाधिकारी अशोक तिवारी के निर्देश पर गांव-गांव में वन विभाग के द्वारा लाउडस्पीकर से अनाउंस कराया जा रहा है। इससे पहले वन परिक्षेत्र रघुनाथनगर में बाघ के पंजों के निशान देखे गए थे। आज बाघ के ताजा पंजे के निशान करमडीहा व रजखेता के जंगलों में देखा गया। वन विभाग गांव-गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की समझाइश दे रहे हैं।






















