

सूरजपुर: सूरजपुर जिले के ऊंचडीह बसदेई के पास अशोक कोल्ड स्टोरेज/गोदाम में रात लगभग 2 बजे आग लगने से लगातार आग बुझाने का कार्य जारी है जहां मौके पर सूरजपुर की दी। एसईसीएल विश्रामपुर की एक और अंबिकापुर की एक अग्निशमन गाड़ी मौके पर है, अभी भी रास्ता न होने से जे सी बी की मदद से रास्ता बनाया जा रहा है ताकि बाकी आग को बुझाया जा सके।इस दौरान एक अग्निशमन जवान को बिजली करेंट लगने से अस्पताल में भर्ती किया गया है जिसका स्वास्थ्य अभी ठीक है ।






















