जबलपुर : में बिजली विभाग की कार्रवाई से प्रभात नगर बस्ती अंधेरे में डूब गई। विजय विजयनगर संभाग के तहत आने वाली इस बस्ती के 200 से अधिक घरों का बिजली कनेक्शन बकाया बिल के कारण काट दिया गया। विभाग ने सीधे इलाके के दो ट्रांसफार्मरों से कनेक्शन काटकर हजारों निवासियों की जिंदगी प्रभावित कर दी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग ने मनमाने तरीके से बिजली काटी है। कई परिवार समय पर बिल का भुगतान करते आ रहे हैं, लेकिन कुछ की बकाया राशि की वजह से पूरे इलाके को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग यह भी आरोप लगा रहे हैं कि गलत तरीके से बिल भेजे जाने की वजह से कई घरों ने बिल नहीं भरा। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी बिजली विभाग ने शिकायत का समाधान नहीं किया।

बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिछले आठ सालों से बस्ती के सैकड़ों परिवारों ने बिल जमा नहीं किया, जो अब 50 लाख रुपये से अधिक हो गया है। कई नोटिस देने के बावजूद भुगतान नहीं होने पर विभाग ने इतनी बड़ी संख्या में कनेक्शन काटने का कदम उठाया। वहीं, बिल जमा करने के लिए शिविर भी लगाया जा रहा है।

मामला करीब दस साल पहले के विस्थापन तक जाता है। दीनदयाल बस्ती से परिवारों को प्रभात नगर में स्थानांतरित किया गया था। अस्थायी तौर पर ₹100 की रसीद पर बिजली कनेक्शन दिया गया और supply जारी रही। कई घरों में मीटर लगने के बावजूद बिल वसूली नहीं हो पाई। अवैध कनेक्शनों की वजह से विभाग कनेक्शन काटने या बिल वसूलने में असमर्थ था। इसलिए इस बार सीधे ट्रांसफार्मर से कनेक्शन काटे गए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!