


बलरामपुर/रामानुजगंज। वन परिक्षेत्र धमनी अंतर्गत ग्राम चेरा में 30 जनवरी 2026 की सुबह अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। एस.डी.एम. रामानुजगंज की सूचना पर पिकअप वाहन से साल के 05 नग लठ्ठा (कुल 1.909 घन मीटर) बरामद कर वाहन सहित जब्त किया गया।
जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 5 बजे एस.डी.एम. रामानुजगंज आनंद राम नेताम की टीम द्वारा अवैध धान परिवहन के संदेह पर एक पिकअप वाहन का पीछा किया गया। वाहन चालक श्रवण यादव, निवासी ग्राम चेरा,पिकअप क्रमांक UP 64 CT 6598 को अपने घर के परछी में खड़ा कर मौके से फरार हो गया। जांच के दौरान वाहन में अवैध रूप से लदे साल लठ्ठे पाए गए।वन विभाग द्वारा जप्त पिकअप वाहन का अनुमानित मूल्य ₹7,00,000 (सात लाख रुपये) तथा जप्त वनोपज का मूल्य ₹80,000 (अस्सी हजार रुपये) आंका गया है।

जप्त वाहन एवं वनोपज को भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33(1)(क) एवं 41(3), मध्य प्रदेश अभिवहन (वनोपज) नियम 2000 के नियम-3 तथा मध्य प्रदेश व्यापार विनियमन अधिनियम 1969 की धारा 5(1) के अंतर्गत जब्त कर राजसात की कार्रवाई प्रस्तावित करते हुए प्रकरण विवेचना में लिया गया है।
संपूर्ण कार्रवाई में सुरेश यादव (परिक्षेत्र सहायक), मनदेव प्रसाद गुप्ता (वनरक्षक, परिसर डिण्डो) सहित वन अमले एवं स्थानीय ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा। वन विभाग ने अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।































