


अंबिकापुर: संभागीय आबकारी उड़नदस्ता की टीम ने मुखबिर की सूचना पर घुटरापारा से 20 नग नशीली इंजेक्शन के साथ एक विक्रेता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
संभागीय आबकारी उड़नदस्ता की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि घुटरापारा निवासी नरेश गुप्ता अपने घर से नशीला इंजेक्शन बेच रहा है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने घुटरापारा नरेश गुप्ता के घर दबिश देकर एक झोले से 10 नग REXOGESIC INJECTION व 10 नग AVIL INJECTION ज़ब्त कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 C के तहत गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय अंबिकापुर में पेश किया न्यायालय से जेल दाखिल किया।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि एक इंजेक्शन लगाने वाला व्यक्ति इंजेक्शन का विक्रेता बन गया। आरोपी ने स्वयं 10 नशीली इंजेक्शन खरीदता है उसमें से वह तीन-चार इंजेक्शन खुद लगाता है और बाकी के सात इंजेक्शन को बेचकर जो पैसा आता है उससे फिर इंजेक्शन खरीदता है ताकि वह इंजेक्शन खुद भी लगा सके।































