


बलरामपुर/राजपुर। बलरामपुर जिले के विकास खंड राजपुर अंतर्गत प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं युवाओं को खेल प्रतिभा निखारने का अवसर देने के उद्देश्य से सरगुजा ओलंपिक 2026 का आयोजन किया जा रहा है। इस बहुप्रतीक्षित खेलकूद महोत्सव में एथलेटिक्स, टीम गेम्स एवं विभिन्न वर्गों की सामूहिक प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी। आयोजन को लेकर कार्यक्रम एवं खेल स्थलों की रूपरेखा जारी कर दी गई है।
एथलेटिक्स प्रतियोगिताएँ 29 जनवरी को
दिनांक 29 जनवरी 2026 (गुरुवार) को 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, 4×400 मीटर रिले, तवा फेंक, गोला फेंक, भाला फेंक एवं तीरंदाजी प्रतियोगिताएँ कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय राजपुर के मैदान में होंगी। वहीं ऊँची कूद एवं लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन हायर सेकेंडरी स्कूल बालक राजपुर के मैदान में किया जाएगा।
टीम खेल 30 जनवरी को
30 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को कबड्डी, खो-खो एवं वॉलीबॉल (सीनियर पुरुष वर्ग) की प्रतियोगिताएँ हायर सेकेंडरी स्कूल बालक राजपुर में आयोजित होंगी। वॉलीबॉल के जूनियर पुरुष एवं जूनियर/सीनियर महिला वर्ग की प्रतियोगिताएँ कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय राजपुर में संपन्न होंगी।
31 जनवरी से 3 फरवरी तक सामूहिक प्रतियोगिताएँ
31 जनवरी से 3 फरवरी 2026 तक फुटबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, रस्सा कशी एवं कराटे जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी। फुटबॉल सीनियर पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता हायर सेकेंडरी स्कूल बालक राजपुर में तथा महिला एवं जूनियर वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय राजपुर में होगी। बैडमिंटन पुरुष वर्ग कॉलेज ग्राउंड राजपुर में, जबकि महिला वर्ग एवं बास्केटबॉल की सभी वर्गों की प्रतियोगिताएँ स्वामी आत्मानंद विद्यालय के मैदान में आयोजित की जाएँगी। रस्सा कशी एवं कराटे प्रतियोगिता उच्च माध्यमिक विद्यालय बालक राजपुर के मैदान में होगी।
प्रतिभागियों के लिए निर्देश
आयोजन समिति ने स्पष्ट किया है कि प्रतियोगिता में केवल ऑनलाइन पंजीकृत प्रतिभागी ही भाग ले सकेंगे। सभी प्रतिभागियों को विद्यालय द्वारा जारी परिचय पत्र अथवा आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। प्रतिभागियों को अपने-अपने आयोजन स्थल पर प्रातः 9 बजे रिपोर्टिंग समय से कम से कम 20 मिनट पूर्व उपस्थित होना होगा। प्रतियोगिता के दौरान अनुशासन बनाए रखना आवश्यक होगा, नियमों के उल्लंघन पर सहभागिता निरस्त की जा सकती है।

खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का उद्देश्य
सरगुजा ओलंपिक का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थियों और युवाओं में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करना, छिपी हुई प्रतिभाओं की पहचान करना तथा उन्हें जिला व राज्य स्तर तक पहुँचने का अवसर प्रदान करना है।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं आयोजन अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार प्रधान ने विकास खंड के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, खेल संघों, व्यायाम शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर आयोजन को सफल बनाने और इस आयोजन के सफल क्रियान्ययन हेतु व्यायाम शिक्षक (पी.टी.आई), संबंधित शिक्षक/कर्मचारी, आयोजन समिति के सदस्य एवं स्वयंसेवक पूर्ण समन्यय एवं सहयोग की अपील की है। प्रशासनिक कारणों से कार्यक्रम में किसी भी प्रकार के परिवर्तन की स्थिति में पृथक से सूचना जारी की जाएगी।































