


सूरजपुर: सूरजपुर जिले में अवैध मवेशी तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। थाना चंदौरा पुलिस ने क्रूरतापूर्वक ले जाए जा रहे दो रास भैंसों को पिकअप वाहन सहित जप्त किया है, जिनकी कुल कीमत करीब 60 हजार रुपये बताई जा रही है।
आईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कार्यो पर पूर्णतः अंकुश लगाने और ऐसे कृत्य में शामील लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है। इसी तारतम्य में 25.म जनवरी 2026 को थाना चंदौरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ मवेशी तस्कर पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 9128 में 2 रास भैंसा क्रूरतापूर्वक लोड कर झारखण्ड ले जा रहे है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश देवांगन व डीएसपी अनूप एक्का के मार्गदर्शन में थाना चंदौरा पुलिस ने चंदौरा में पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 9128 को घेराबंदी कर रोकवाया। ड्राईविंग कर रहे व्यक्ति ने अपना नाम रमजान पिता पीर मोहम्मद उम्र 24 वर्ष ग्राम पहिया, थाना चंदौरा का होना बताया तथा बगल सीट में बैठे एक व्यक्ति जो भाग निकला उसका नाम जुबेर खान बताया। पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 2 रास भैंसा कीमत करीब 60 हजार रूपये का पाया गया जिसके संबंध में दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। मामले में 2 रास भैंसा, परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन जब्त कर अपराध क्रमांक 11/2026 धारा छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 व पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(1)(घ) एवं 111 बीएनएस के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा फरार आरोपी जुबेर खान पिता जाकिर खान उम्र 20 वर्ष ग्राम पहिया थाना चंदौरा की पतासाजी के उपरान्त दबिश देकर पकड़ा गया और पूछताछ के बाद उसे भी गिरफ्तार किया। आरोपी रमजान के विरूद्ध थाना प्रतापपुर पुलिस ने भी छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत चालानी कार्यवाही पूर्व में किया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदौरा मनोज सिंह, एएसआई नीलकुसुम बेक, प्रधान आरक्षक शैलेष सिंह, मनोज केरकेट्टा, आरक्षक शेखर मानिकपुरी, अवधेश कुशवाहा, सूरज पाटिल व कमलेश यादव सक्रिय रहे।































