


सूरजपुर: सूरजपुर जिले के बसदेई पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 किलो 850 ग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई जा रही है। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक फरार है।
डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद से ही जिले की पुलिस नशीली पदार्थ के गोरख धंधे पर सतत् निगाह बनाए हुए है और लगातार कार्यवाही करने में लगी हुई है। इसी तारतम्य में 25 जनवरी 2026 को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि स्वीफ्ट कार क्रमांक सीजी 11 बीडी 8383 में तीन व्यक्ति गांजा लेकर बिक्री करने गाम बड़सरा से कुसमुसी की ओर आने वाले है।
सूचना पर चौकी बसदेई पुलिस के द्वारा कुसमुसी मेन रोड़ पर घेराबंदी कर स्वीफ्ट कार क्रमांक 11 बीडी 8383 को रोकवाया गया उसी दौरान कार में बैठा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग निकला, कार से दो व्यक्ति मुकेश कंवर पिता राम गोपाल उम्र 25 वर्ष ग्राम कटोरी चौकी जटगा थाना कटघोरा जिला कोरबा एवं योगेश कंवर उर्फ सोनू पिता लक्ष्मण सिंह कंवर उम्र 26 वर्ष ग्राम केसलपुर चौकी जटगा थाना कटघोरा जिला कोरबा को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 10 किलो 850 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रूपये का जप्त किया गया। मामले में परिवहन में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार, 2 नग मोबाईल व गांजा जप्त कर धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक शिवकुमार सारथी, आरक्षक देवदत्त दुबे, रामकुमार, राकेश सिंह, अशोक सिंह, प्रेम सिंह, भुवनेश्वर सिंह, अशोक केंवट व नगर सैनिक अनिल विश्वकर्मा सक्रिय रहे।
































