

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में करीब दो माह पुराने अंधे हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थाना नैमेड़ क्षेत्र के मूसालूर जंगल में मिले अज्ञात शव मामले में मृतक की दूसरी पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और सख्त पूछताछ के आधार पर हत्या की गुत्थी सुलझाई।
थाना नैमेड़ क्षेत्र में 28 नवंबर 2025 को मूसालूर जंगल में एक अज्ञात पुरुष का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मृतक की पहचान बदरू उरसा, निवासी नैमेड़ के रूप में हुई। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में सिर और चेहरे पर ठोस वस्तु से गंभीर चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई। इसके बाद थाना नैमेड़ में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना और एसडीओपी कुटरू बृज किशोर यादव के मार्गदर्शन में थाना नैमेड़ पुलिस और साइबर सेल ने कॉल डिटेल्स और टावर डंप का विश्लेषण किया। तकनीकी जांच में घटना के दिन मृतक की दूसरी पत्नी माहरी मज्जी, सौतेला बेटा शंकर मज्जी और एक अन्य संदिग्ध रमेश मज्जी की मोबाइल लोकेशन घटनास्थल के आसपास सक्रिय पाई गई। साथ ही तीनों के बीच लगातार संपर्क के साक्ष्य भी मिले।
जांच के दौरान शंकर मज्जी और रमेश मज्जी के तेलंगाना फरार होने की जानकारी सामने आई। इसके बाद निरीक्षक हरिनाथ रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तेलंगाना के जमीकुंटा और चेरूकुरू से दोनों को हिरासत में लिया। थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने हत्या की साजिश और वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक बदरू उरसा ने माहरी मज्जी को 6-7 वर्षों तक पत्नी बनाकर रखने के बाद दूसरी महिला लाने के नाम पर घर से निकाल दिया था। इसी रंजिश के चलते माहरी मज्जी, उसके बेटे शंकर मज्जी और रमेश मज्जी ने हत्या की साजिश रची। मौका पाकर मूसालूर जंगल में रमेश और शंकर ने लकड़ी के डंडे से बदरू उरसा के सिर और चेहरे पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को जंगल की झाड़ियों में फेंक दिया।
पुलिस ने मेमोरण्डम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा भी बरामद कर लिया है। मामले में संलिप्त तीनों आरोपियों को 23 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. रमेश मज्जी (45 वर्ष), निवासी पेरमापारा, तोयनार, जिला बीजापुर
2. शंकर मज्जी (35 वर्ष), निवासी ग्राम कोड़ेपल्ली, थाना बेदरे, जिला बीजापुर
3. माहरी मज्जी उर्फ सोमली (55 वर्ष), निवासी ग्राम कोड़ेपल्ली, थाना बेदरे, जिला बीजापुर





















