

अंबिकापुर: सरगुजा जिले के थाना लखनपुर क्षेत्र में काम दिलाने के नाम पर युवती की अवैध खरीद-फरोख्त करने के गंभीर मामले में सरगुजा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2 दिसंबर 2025 को प्रार्थिया द्वारा थाना लखनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि ग्राम सिंगीटाना निवासी धनी कुजूर ने अपने साथियों अल्का टोप्पो, नितेश कुमार एवं अशोक परमार के साथ मिलकर पीड़िता को काम दिलाने का झांसा देकर उज्जैन ले जाकर अवैध रूप से उसकी खरीद-फरोख्त की। रिपोर्ट के आधार पर थाना लखनपुर में अपराध क्रमांक 306/25 धारा 143(2), 127(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण में पूर्व में पुलिस द्वारा तीन आरोपियों नितेश कुमार, अल्का टोप्पो एवं अशोक परमार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा चुका था, जबकि मुख्य आरोपी धनी कुजूर घटना के बाद से फरार था।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी। सतत प्रयासों के बाद पुलिस ने आरोपी धनी लाल कुजूर पिता जाहिर लाल कुजूर उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम सिंगीटाना, थाना लखनपुर को पकड़कर हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2000 रुपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त की है। आरोपी को गिरफ्तार जेल भेजा गया है
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी लखनपुर उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, उप निरीक्षक के.के. यादव, सहायक उप निरीक्षक निर्मला कश्यप सहित आरक्षक जगेश्वर बघेल, राकेश एक्का एवं सोहन राजवाड़े की सक्रिय भूमिका रही।






















