

अंबिकापुर: सरगुजा जिले में साइबर ठगी के मामलों पर सख्ती दिखाते हुए थाना गांधीनगर पुलिस ने ठगी में प्रयुक्त म्यूल अकाउंट के खाताधारक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से बैंक खाते से लिंक मोबाइल फोन, आधार कार्ड और 25 हजार रुपये नकद जब्त किए गए हैं। जांच में आरोपी के खाते में साइबर ठगी से संबंधित 1 लाख 77 हजार 903 रुपये की संदिग्ध राशि प्राप्त होना पाया गया।
पुलिस के अनुसार 13 जनवरी 2025 को नितिश टोप्पों (24 वर्ष), निवासी सीएसईबी थाना रामपुर जिला कोरबा, वर्तमान निवासी मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान ‘डॉक्टर सेत’ नामक कंपनी से सामान मंगाया था। इसके बाद अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल कर स्वयं को कंपनी का प्रतिनिधि बताकर स्कीम के तहत लाभ देने का झांसा दिया गया और अलग-अलग किश्तों में कुल 1,77,903 रुपये की ठगी कर ली गई। इस मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 46/25, धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। पीड़ित द्वारा साइबर फ्रॉड पोर्टल पर की गई शिकायत के अवलोकन में यह सामने आया कि ठगी की रकम एचडीएफसी बैंक के एक खाते में प्रथम स्तर (फर्स्ट लेयर) में ट्रांसफर होकर आहरण व अन्य खातों में भेजी गई थी।जांच में उक्त खाता पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बेलघरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कमारहाटी निवासी असीम रॉय (35 वर्ष) के नाम पर पाया गया। पुलिस ने हिकमत-अमली से खाताधारक को थाने बुलाकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसके स्टूडियो की देखरेख करने वाले एक व्यक्ति ने उसके खाते में ऑनलाइन डिपॉजिट कराए थे, जिन्हें उसने एटीएम से निकालकर उक्त व्यक्ति को सौंप दिया तथा कुछ रकम अन्य खातों में ट्रांसफर की। आरोपी ने ठगी की रकम में से 25 हजार रुपये अपने पास रखना स्वीकार किया।आरोपी के मेमोरण्डम पर 01 नग आधार कार्ड, 01 ओप्पो मोबाइल फोन एवं 25 हजार रुपये नकद जब्त किए गए। पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रवीण कुमारी द्विवेदी के नेतृत्व में आरक्षक अरविंद उपाध्याय, ऋषभ सिंह एवं विकास सिंह की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि साइबर ठगी में प्रयुक्त म्यूल अकाउंट के खाताधारकों के विरुद्ध आगे भी लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।






















