

IND vs NZ T20 Series : आगाज आज से होने जा रहा है, जहां भारतीय क्रिकेट टीम वनडे सीरीज में मिली हार को पीछे छोड़ते हुए टी20 फॉर्मेट में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने उतरेगी। कप्तान सूर्यकुमार यादव की नजरें न सिर्फ सीरीज जीत पर होंगी, बल्कि आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सबसे सटीक टीम संयोजन तलाशने पर भी होंगी। नागपुर की पिच और हालिया फॉर्म को देखते हुए प्लेइंग-11 में कई अहम बदलाव तय माने जा रहे हैं।
पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और अनुभवी संजू सैमसन संभालेंगे। यह जोड़ी पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी कर न्यूजीलैंड पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी। शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में अभिषेक शर्मा के पास अपनी जगह पक्की करने का सुनहरा मौका है, वहीं संजू सैमसन निरंतरता साबित करना चाहेंगे।
मध्यक्रम में तिलक वर्मा की चोट ने चयन को और रोचक बना दिया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने स्पष्ट किया है कि नंबर-3 पर ईशान किशन बल्लेबाजी करेंगे। घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान और चोट से वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर के बीच नंबर-4 के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। टीम मैनेजमेंट अनुभव और मौजूदा फॉर्म के बीच संतुलन साधने की कोशिश करेगा।
ऑलराउंड विभाग में हार्दिक पंड्या की वापसी से टीम इंडिया को मजबूती मिली है। अक्षर पटेल भी चोट के बाद खुद को साबित करने उतरेंगे। फिनिशर के रूप में रिंकू सिंह की वापसी यह साफ संकेत देती है कि वे वर्ल्ड कप योजनाओं का अहम हिस्सा हैं। गेंदबाजी में बुमराह और अर्शदीप की जोड़ी टीम की सबसे बड़ी ताकत होगी।






















