

बलरामपुर: 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रविवार को जिले में स्कूली बसों की विशेष जांच अभियान चलाया गया। पुलिस एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में थाना शंकरगढ़, वाड्रफनगर एवं रामानुजगंज के हाई स्कूल मैदान में कुल 52 स्कूल,कॉलेज बसों की गहन जांच की गई।
पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के निर्देशन में 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के सभी अनुभाग मुख्यालयों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।जांच के दौरान स्कूली बसों के वाहन दस्तावेजों जैसे पंजीयन प्रमाण पत्र, परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र, चालक लाइसेंस एवं स्पीड गवर्नर की जांच की गई। इसके साथ ही हेडलाइट, ब्रेक, टायर, स्टेयरिंग, हॉर्न, रिफ्लेक्टर सहित मैकेनिकल फिटनेस की भी बारीकी से जांच हुई।इसके अलावा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा स्कूल बसों के लिए जारी दिशा-निर्देशों के पालन की भी समीक्षा की गई, जिसमें बस का पीले रंग का होना, आगे-पीछे “स्कूल बस” लिखा होना, फर्स्ट एड बॉक्स, फायर एक्सटिंग्विशर, स्पीड गवर्नर, अटेंडर की व्यवस्था, खिड़कियों में जाली, सुरक्षित दरवाजे एवं नियमित मेंटेनेंस जैसे बिंदु शामिल रहे।जांच में परमिट, लाइसेंस एवं पीयूसी जैसी कमियां पाए जाने पर 6 बसों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए कुल 11,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु समझाइश दी गई। उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह से पीड़ित चालकों को नियमित दवा सेवन तथा कमजोर दृष्टि वाले चालकों को चश्मा लगाने की सलाह भी दी गई।अभियान के दौरान यातायात प्रभारी द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई गई। निरीक्षण में जिला परिवहन अधिकारी, यातायात प्रभारी, थाना प्रभारियों सहित पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।






















