

सूरजपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दो दिवसीय दौरे पर सूरजपुर जिले में रहेंगे। अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर भटगांव विधानसभा क्षेत्र के चुनगढ़ी हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री चुनगढ़ी में आयोजित कर्मा नृत्य प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन करेंगे। इस अवसर पर वे क्षेत्र को बड़ी सौगात देते हुए 5501.47 लाख रुपये की लागत से पूर्ण हुए 38 विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। साथ ही 11797.80 लाख रुपये की लागत से होने वाले 30 नए निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे।कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री शाम 4 बजकर 30 मिनट पर सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां उनका कार्यक्रम आरक्षित रहेगा। इसके बाद वे सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री के आगमन से क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।























