

नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार 28 दिसंबर 2025 को सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं। देशभर में ईंधन की कीमतें प्रतिदिन तय की जाती हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ता है।
तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के रेट तय करते समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत, रुपये और डॉलर के बीच विनिमय दर, केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए टैक्स तथा डीलर मार्जिन को आधार बनाती हैं। इसी वजह से अलग-अलग राज्यों और शहरों में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में अंतर देखने को मिलता है।
भारत में पेट्रोल और डीजल की दरें इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) द्वारा रोजाना अपडेट की जाती हैं। ईंधन कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव का असर परिवहन, व्यापार और आम उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ता है।
उपभोक्ता अपने शहर के ताजा पेट्रोल-डीजल रेट तेल कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट या एसएमएस सेवा के माध्यम से भी आसानी से जान सकते हैं।
शहर पेट्रोल (₹/लीटर) डीजल (₹/लीटर)
नई दिल्ली 94.77 रुपए 87.67 रुपए
कोलकाता 105.41 रुपए 92.02 रुपए
मुंबई 103.54 रुपए 90.03 रुपए
चेन्नई 100.80 रुपए 92.39 रुपए
गुरुग्राम 95.65 रुपए 88.10 रुपए
नोएडा 95.12 रुपए 88.29 रुपए
बैंगलोर 102.98 रुपए 91.04 रुपए
भुवनेश्वर 101.35 रुपए 92.92 रुपए
चंडीगढ़ 94.30 रुपए 82.45 रुपए
हैदराबाद 107.46 रुपए 95.70 रुपए
जयपुर। 104.72 रुपए 90.21 रुपए
लखनऊ। 94.69 रुपए 87.81 रुपए
पटना 105.60 रुपए 91.83 रुपए
तिरुवनंतपुरम। ₹107.33 ₹96.21





















