

बलरामपुर: कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सभी राइस मिलर्स की बैठक लेकर धान उठाव एवं चावल जमा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि शासन की मंशानुरूप धान उठाव का कार्य समयबद्ध एवं सफलतापूर्वक संपादित हो, इसके लिए सभी समन्वय के साथ कार्य करें तथा धान उठाव में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।
कलेक्टर श्री कटारा ने बताया कि जिले में धान खरीदी की प्रक्रिया सतत रूप से जारी है और उपार्जन केंद्रों में धान की आवक तेजी से हो रही है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्होंने राइस मिलर्स को शीघ्र धान उठाव करने के निर्देश दिए, ताकि उपार्जन केंद्रों में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो और किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री कटारा ने राइस मिलर्स की समस्याएं भी गंभीरतापूर्वक सुनीं और उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया कि परिवहन व्यवस्था, धान उठाव एवं अन्य संबंधित व्यवस्थाओं की व्यक्तिगत रूप से सतत निगरानी रखें, जिससे संपूर्ण प्रक्रिया सुचारु रूप से संचालित हो सके।
कलेक्टर श्री कटारा ने बैठक में अनुपस्थित रहे राइस मिलर्स के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने उन्होंने कहा कि शासन के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बैठक में अपर कलेक्टर आर.एस. लाल, चेनत बोरघरिया, खाद्य अधिकारी विनय कुजूर सहित संबंधित अधिकारी एवं राईस मिलर्स उपस्थित रहे।






















