

बैकुंठपुर: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले साइबर अपराधियों को बैकुंठपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों ने एक युवक को वीडियो कॉल के जरिए फंसाकर अलग-अलग बैंक खातों में कुल 32 लाख रुपए की ठगी की थी।
जानकारी के अनुसार विजेंद्र कुमार यादव, निवासी जूना पारा बैकुंठपुर ने थाना बैकुंठपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 21 मई 2023 की रात करीब 8 बजे उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आया। जान-पहचान का समझकर जैसे ही उसने कॉल रिसीव किया, स्क्रीन पर एक युवती नग्न अवस्था में दिखाई दी। घबराकर उसने तुरंत फोन बंद कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट भेजकर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी और पहले 50 हजार रुपए की मांग की।डर के कारण प्रार्थी ने आरोपियों द्वारा बताए गए अलग-अलग बैंक खातों में कुल 32 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। मामले की रिपोर्ट पर थाना बैकुंठपुर में अपराध क्रमांक 168/23 के तहत धारा 388, 420, 120बी एवं 66(घ) आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी राजेश साहू के नेतृत्व में थाना बैकुंठपुर और साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। बैंक खातों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपी मकसूद उर्फ मक्कू (28 वर्ष), निवासी पेमा खेड़ा थाना पुन्हाना, मेवात हरियाणा तथा प्रदीप (20 वर्ष), निवासी तातरपुर मेवात हरियाणा को मेवात (हरियाणा) और अलवर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया।दोनों आरोपियों को 15 दिसंबर 2025 को न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन लकड़ा, साइबर प्रभारी निरीक्षक विनोद पासवान, प्रधान आरक्षक दीपक पांडे, साइबर आरक्षक अमरेशा नंद एवं आरक्षक दिनेश उइके का विशेष योगदान रहा।






















