CG News: छत्तीसगढ़ बीजेपी(BJP) ने नई संगठनात्मक नियुक्ति की गई है.बीजेपी ने संभाग प्रभारियों और सह प्रभारियों की लिस्ट जारी की है. महामंत्री नवीन मार्कंडेय को मुख्यालय प्रभारी बनाया गया है. सभी संभागों के प्रभारी और सह प्रभारी की भी की गई नियुक्ति की गई है.

जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

पार्टी ने महामंत्री नवीन मारकण्डेय को मुख्यालय प्रभारी बनाया है. वहीं यशवंत जैन को बस्तर संभाग का प्रभारी और हरपाल सिंह भामरा को सह प्रभारी बनाया है. इसी तरह अखिलेश सोनी को रायपुर संभार का प्रभारी और डॉ राजीव सिंह को सहप्रभारी, महापौर जगदीश रामू रोहरा को बिलासपुर संभाग का प्रभारी और अभिषेक शुक्ला को सह प्रभारी, जगन्नाथ पाणिग्रही को दुर्ग संभाग का प्रभारी और अवधेश सिंह चंदेल को दुर्ग सरगुजा संभाग का प्रभारी बनाया गया है.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!