रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। पुलिस विभाग ने कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के फिजिकल टेस्ट (PET) और ट्रेड टेस्ट के परिणाम जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अब विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

जारी परिणाम लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और ट्रेड टेस्ट में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार किए गए हैं। विभाग ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया कई चरणों में पूरी की गई, जिसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। सफल अभ्यर्थियों को PET में बुलाया गया, जहां उनकी शारीरिक क्षमता का मूल्यांकन किया गया।

इसके बाद 17 नवंबर से 19 नवंबर 2025 के बीच ट्रेड टेस्ट आयोजित किया गया, जिसमें कांस्टेबल (ड्राइवर) एवं कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) पदों के लिए आवश्यक प्रैक्टिकल स्किल्स की जांच की गई। जारी स्कोरकार्ड में उम्मीदवारों को तीनों चरणों लिखित परीक्षा, PET और ट्रेड टेस्ट—के अंक देखने मिलेंगे। साथ ही ओवरऑल रैंकिंग और मेधावी स्थिति से संबंधित जानकारी भी दी गई है।

ऐसे देखें अपना रिजल्ट:

सबसे पहले छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.inपर जाएं।

होम पेज पर “Recruitment” या “कांस्टेबल रिजल्ट 2025” से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

PET या ट्रेड टेस्ट से संबंधित रिजल्ट लिंक चुनें।

नए पेज में अपना रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर दर्ज करें।
जानकारी सबमिट करते ही आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर इसका प्रिंट सुरक्षित रख लें।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे भविष्य की भर्ती प्रक्रिया में उपयोग के लिए अपने दस्तावेज सुरक्षित रखें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!