

बलरामपुर/राजपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत बरियों चौकी क्षेत्र के ग्राम अखोरा खुर्द जवाखाड़ जंगल में एक 15 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, मृतका कंचन पहाड़ी कोरवा पिता संजय पहाड़ी कोरवा, निवासी अखोरा खुर्द, मंगलवार को अपनी बहन और सहेली के साथ खेत में धान काटने गई थी। धान काटने का मन न होने की बात कहकर वह घर लौट गई। कुछ समय बाद जब उसकी बहन और सहेली वापस आईं, तो उन्होंने कंचन को पास के जंगल में एक पेड़ से दुपट्टे के सहारे झूलते हुए देखा। इसके बाद तुरंत परिजनों को सूचना दी ।
परिजनों ने बरियों चौकी पुलिस को सूचना दी।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को नीचे उतारा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर घर में विवाद हुआ था, जिसके चलते आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच में जुटी हुई है।






















