जशपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में नशे के कारोबार पर लगातार शिकंजा कसने के तहत ऑपरेशन आघात के दौरान लोदाम पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 100 बोरी अवैध तंबाखू से भरी एक पिकअप वाहन को जब्त किया है जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 11 हजार 360 रुपये बताई गई है।

जानकारी के अनुसार, 7 दिसंबर को लोदाम थाना पुलिस द्वारा मंडी बैरियर के पास NH-43 पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान झारखंड की ओर से आ रही पिकअप (वाहन क्रमांक JH 01-ER-6092) को रोका गया। तलाशी में वाहन से बड़ी मात्रा में कच्ची तंबाखू की 100 बोरियां बरामद हुईं।

वाहन चालक ने अपना नाम गौतम भगत (28 वर्ष), निवासी सरना टोली, थाना सिटी कोतवाली जशपुर बताया। पूछताछ में उसने बताया कि तंबाखू चाईबासा (झारखंड) से जशपुर लाया जा रहा था। उसने दो रसीदें भी प्रस्तुत कीं, जिनमें माल भेजने वाले का नाम M/s न्यू प्रसाद ब्रदर्स, चाईबासा लिखा था। लेकिन तंबाखू परिवहन के वैध दस्तावेज चालक नहीं दिखा सका।दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 106 के तहत माल सहित वाहन को जब्त कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

जशपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान में तेज़ी लाते हुए पिछले 9 दिनों में लोदाम क्षेत्र से तीन ट्रकों में भरी 471 बोरी अवैध तंबाखू जब्त की थी। अब पिकअप वाहन में 100 बोरी बरामद होने के बाद कुल ज़ब्त तंबाखू की मात्रा और बढ़ गई है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा और आरक्षकअमर बेक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि जशपुर पुलिस नशे के कारोबार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति** पर काम कर रही है। जिले में ऐसी कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!