

दुर्ग: दुर्ग जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक अज्ञात युवती की हत्या कर उसके शव को आग के हवाले कर दिया गया। सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने उतई थाना क्षेत्र के पुरई गांव के करगाडीह रोड स्थित झाड़ियों के पास जली हुई लाश देखकर पुलिस को सूचना दी।
जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवती की पहले धारदार हथियार से हत्या की गई, इसके बाद सबूत मिटाने के लिए शव को जलाया गया है। घटनास्थल से सबूत जुटाने का काम जारी है।
पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है और युवती की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।





















