CG News: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए जिला अध्यक्षों की सूची कर दी. कांग्रेस ने सभी 41 जिलाध्यक्षों के नाम जारी किए हैं. रायपुर शहर में श्री कुमार शंकर मेनन को जिलाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि रायपुर ग्रामीण की कमान राजेंद्र पप्पू बंजारे को सौंपी गई है. वहीं इसे लेकर अब प्रदेश में नई सियासत शुरू हो गई है. डिप्टी CM विजय शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में नेता प्रमुख होता है.

कांग्रेस जिलाध्यक्षों की सूची जारी
कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में संगठनात्मक फेरबदल करते हुए शीर्ष नेतृत्व ने रायपुर सहित 25 जिलाध्यक्षों को बदल दिया, जबकि 16 वर्तमान जिलाध्यक्षों पर पुनः भरोसा जताया है. वहीं इसी सूची में एक बड़ा राजनीतिक संदेश देते हुए पार्टी ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा को सुकमा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं दुर्ग शहर से पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल और ग्रामीण जिला कांग्रेस की जिम्मेदारी राकेश ठाकुर को दी गई है.

BJP में संगठन प्रमुख होता है, और कांग्रेस में नेता – विजय शर्मा
कांग्रेस के जिलाध्यक्षों जारी सूची और गुटबाजी को लेकर डिप्टी CM विजय शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस-भाजपा की परंपराओं में फर्क है. परंपराएं कांग्रेस में अलग है. वहां व्यक्ति प्रमुख होता है. भाजपा में संगठन होता है, कांग्रेस में नेता होता है.

व्यक्तिगत शिकवा शिकायत दूर कर सभी काम करें – अमरजीत भगत
पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर बड़ा बयान दिया है. विस्तार न्यूज़ से खास बातचीत में अमरजीत भगत ने कहा है कि जो नए जिला अध्यक्ष बने हैं उन्हें अपनी टीम को मजबूत करना होगा, अगर टीम मजबूत नहीं रहेगी तो संघर्ष कमजोर होगा, क्योंकि हम लोग विपक्ष में है. उन्होंने कहा है कि यह जिम्मेदारी ऐसे समय पर मिली है जब कांग्रेस सत्ता में नहीं है. ऐसे में जिला अध्यक्ष को सभी को साथ लेकर चलने की जरूरत है.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!