बलरामपुर: खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए 15 नवम्बर 2025 से धान खरीदी शुरू किया जाना है। कलेक्टर  राजेन्द्र कटारा ने सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं, कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो तथा वास्तविक कृषकों से ही धान खरीदी की जाये।

कलेक्टर श्री कटारा के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी  करुण डहरिया के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग की टीम के द्वारा चांदो करचा बेरियर में श्रवण नगेसिया के द्वारा झारखंड से ट्रैक्टर के माध्यम से 23 बोरी अवैध धान का परिवहन किया जा रहा था। जिसे राजस्व विभाग की टीम ने जांच के दौरान ट्रैक्टर सहित जब्त कर चांदो थाना में सुपुर्द किया गया है। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर  नीरनिधि नंदेहा के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग की टीम के द्वारा 50 बोरी धान जब्त किया गया है। रघुनाथनगर में उमाशंकर के द्वारा पिकप में उत्तरप्रदेश से 50 बोरी अवैध धान लाया जा रहा था। जिसे राजस्व विभाग की टीम के द्वारा मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए पिकप सहित जब्त  कर थाना रघुनाथनगर को सुपर्द किया गया है।

 ज्ञातव्य है कि कलेक्टर श्री  कटारा ने जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए टीम गठित कर अवैध परिवहन एवं भंडारण पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये हैं। साथ ही नागरिकों से अपील की है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि तथा अनियमितता होने पर सूचना दे सकते है  जिसमें शिकायतकर्ता की जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!