अंबिकापुर: राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबिकापुर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) इकाई द्वारा राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम्’ के 150वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने वर्ल्ड कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत का उल्लासपूर्वक उत्सव मनाया।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन से हुई, जिसमें विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एन.एस.एस. की छात्राओं ने महिला क्रिकेट टीम की उपलब्धि को समर्पित प्रेरणात्मक प्रस्तुति दी और टीम की तस्वीरों व पोस्टरों के माध्यम से नारी शक्ति’ का संदेश दिया।भारतीय महिला टीम की जीत का जश्न केक काटकर मनाया गया। पूरे परिसर में “भारत माता की जय”, “वन्दे मातरम्” और “जय हो भारतीय नारी शक्ति” के नारों से जोश और गर्व का माहौल बन गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य  ने कहा कि राष्ट्रगीत और खेल दोनों ही युवाओं में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और एकताकी भावना को प्रबल करते हैं। उन्होंने इसे देशभक्ति और महिला सशक्तिकरण का सुंदर संगम बताया।कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी एवं भूगोल विभाग की सहायक प्राध्यापक दीपिका स्वर्णकार द्वारा किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएँ एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!