

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुम्हरता में उस समय सनसनी फैल गई जब एक ही घर से पति-पत्नी की लाश बरामद हुई। मृतकों की पहचान रीमा और उनकी पत्नी उर्मिला के रूप में हुई है। दोनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे पुलिस हत्या की आशंका जता रही है।घटना की जानकारी मिलते ही दरिमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई शुरू की। इस दिल दहला देने वाली वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा किया है।






















