

बलरामपुर। आगामी त्योहारों के मद्देनज़र सरगुजा रेंज में पुलिस द्वारा की जा रही सघन चेकिंग के दौरान चौकी वाड्रफनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लग्जरी इनोवा कार में अवैध रूप से नशीला कफ सिरप कोडेक्ट्स का परिवहन कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 495 शीशी (49.5 लीटर) नशीला कफ सिरप कोडेक्ट्स, जिसकी अनुमानित कीमत ₹73,755 बताई जा रही है, तथा इनोवा क्रिस्टा कार (UP 70 ED 7182) कीमत लगभग ₹15 लाख जब्त की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा (भा.पु.से.) तथा पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, वाड्रफनगर क्षेत्र में त्योहारों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सीमा पर विशेष नाकाबंदी की जा रही थी।इसी दौरान चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक धीरेन्द्र तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक इनोवा क्रिस्टा कार बनारस की ओर से भारी मात्रा में नशीला कफ सिरप लेकर आ रही है।पुलिस ने तत्परता से नाकाबंदी कर वाहन को रोका, चेकिंग के दौरान आरोपी 1. नागेश्वर यादव पिता मुरारी यादव (22 वर्ष), निवासी ललया थाना कमलेश्वरपुर, जिला सरगुजा 2. अतुल यादव पिता मुरारी लाल यादव (24 वर्ष), निवासी ग्राम परसाडाड, थाना बतौली, जिला सरगुजा 3. सुग्रीव उर्फ पिन्टु यादव पिता रामजी यादव (20 वर्ष), निवासी ग्राम मुरताडाड, बतौली, जिला सरगुजा के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ।
आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ अपराध क्रमांक 193/2025 धारा 21(ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक धीरेन्द्र तिवारी, स.उ.नि. पुष्पराज सिंह, प्र.आर. 440 परमेश्वर साहू, आरक्षक 426 अंकित जायसवाल, आरक्षक 765 देवकुमार, आरक्षक 904 रामगोपाल, आरक्षक 1001 विनोद कुमार एवं आरक्षक 652 विनोद मरावी की सराहनीय भूमिका रही।






















