रायपुर। त्योहारी सीजन के बीच वैश्विक आर्थिक अस्थिरता, ब्याज दरों में संभावित कटौती और भू-राजनीतिक तनावों के कारण सोना-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। सोमवार को रायपुर सहित प्रदेश के सभी प्रमुख सराफा बाजारों में सोने की कीमत ₹12,75,00 प्रति 10 ग्राम के पार और चांदी ₹1,58,000 प्रति किलो तक पहुंच गई। इस उछाल ने निवेशकों को आकर्षित किया है, लेकिन पारंपरिक सराफा व्यापारियों के लिए यह चिंता का विषय बन गया है।

वैश्विक उथल-पुथल का असर भारतीय बाजार पर

अमेरिका-चीन व्यापार तनाव, मध्य पूर्व में अस्थिरता और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं ने निवेशकों को फिर से सोने में निवेश करने के लिए प्रेरित किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह उछाल अल्पकालिक मुनाफावसूली का संकेत भी हो सकता है, इसलिए निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए।रायपुर के स्पॉट मार्केट में सोने का सपोर्ट स्तर ₹11,50,00 से ₹12,00,00 के बीच और रेजिस्टेंस स्तर ₹12,75,00 से ₹13,15,00 तक माना जा रहा है। वहीं चांदी के लिए सपोर्ट ₹1,37,000 से ₹1,43,000 और रेजिस्टेंस ₹1,58,000 से ₹1,62,000 प्रति किलो के बीच है।

सराफा कारोबारियों की चिंता, कल मुख्यमंत्री से मुलाकात

छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष *कमल सोनी ने कहा कि, “सोना-चांदी की कीमतों में इस अप्रत्याशित उछाल से पारंपरिक व्यापारियों के सामने अस्तित्व का संकट उत्पन्न हो गया है। बड़ी कंपनियां ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भ्रामक विज्ञापन देकर बाजार पर अनुचित दबाव बना रही हैं।”

उन्होंने बताया कि कल विश्व मानक दिवस के अवसर पर सराफा एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और भारतीय मानक ब्यूरो के अधिकारियों से मुलाकात करेगा। इस दौरान पारंपरिक सराफा व्यापार को सुरक्षा और संरक्षण प्रदान करने सहित कई अहम मुद्दे उठाए जाएंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!