सूरजपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्यों को तीव्र गति देने तथा सभी पात्र जरूरतमंद परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन लगातार पहल कर रहा है। इसी क्रम में जनपद पंचायत सीईओ सूरजपुर द्वारा  पार्वती एवं रामजतन को निर्माणाधीन पीएम आवास के आवास का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने हेतु आवश्यक समझाइश दी गई।

जनपद सीईओ ने बताया कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को शीघ्रता से आवास का लाभ मिल सके। इसके लिए समय-समय पर स्थल निरीक्षण कर लाभार्थियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!