

जशपुर: जशपुर जिले के थाना बगीचा क्षेत्र के ग्राम रेंगोला में हिंदू धर्म और देवी दुर्गा के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल इस मामले में बजरंग दल कार्यकर्ता उत्तम कुमार गुप्ता ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि मंदिर समिति के व्हाट्सएप ग्रुप में आरोपी गोपाल राम (50 वर्ष) निवासी रेंगोला ने देवी दुर्गा, ब्राह्मण और हिंदू धर्म के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट साझा की थी। इस टिप्पणी से बजरंग दल कार्यकर्ताओं सहित हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और क्षेत्र में आक्रोश फैल गया।
रिपोर्ट की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 196(1) व 299 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी संतलाल आयाम के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके गांव रेंगोला से हिरासत में लिया। पूछताछ में गोपाल राम ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जप्त किया है।पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि बगीचा क्षेत्र में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है, धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा






















