[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बलरामपुर।बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना के अंतर्गत गाय हत्या करने वाले चार आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।थाना प्रभारी हेमंत अग्रवाल ने बताया कि ग्राम परती थाना पस्ता निवासी 30 वर्षीय धनेश कोड़ाकू पिता फागु कोडाकू 24 अक्टूबर को पुलिस सहायता केन्द्र डीपाडीहकला पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम परती के झंझपखल जंगल में अपना मवेशी को चराने के लिए जंगल में बधान बनाया है। मवेशी को चराने के लिए गांव के रामलाल कोडाकू को मवेशियों की देखरेख के लिए रखा था। गुरुवार को दोपहर करीब 2 बजे इसका चरवाहा आकर बताया 20 अक्टूबर शाम को आपका काला रंग की गाय को कोई अज्ञात व्यक्ति मारकर खा गया हैं, चरवाहा का लड़का गाय को देखने गया, रात होने से वह जंगल में सो गया। दूसरे दिन गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचकर देखा अज्ञात लोंगो ने गाय मारकर खा गए है। गाय गर्भवती थी पेट में 
बछिया थी कुछ दूरी में पत्थर के पीछे छिपा दिए थे।पुलिस ग्राम जामपानी जाकर गाय को मारने वाले व्यक्तियों का पता किया तो 45 वर्षीय मनीजर पहाड़ी कोरवा, 38 वर्षीय रतिया पहाड़ी कोरवा, 40 वर्षीय बुधमनिया पहाड़ी कोरवा व 35 वर्षीय नायी पहाड़ी कोरवा ने गाय को टांगा से सिर में मारकर हत्या करना बताया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 429, 34 भादवीं, छत्तीसगढ़ राज्य पशु परीक्षण अधिनियम की धारा 5, 6,10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत केस दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।कार्रवाई के दौरान अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी, थाना प्रभारी हेमंत अग्रवाल, प्रधान आरक्षक गोपाल राम, उर्मिला लहरे, कमलदेव कुजूर,  संतोष कुमार सिंह, रामनरेश यादव, रूपेश गुप्ता, मोहरमनी खलखो आदि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!