कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। घटना के 36 घंटे के भीतर ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक, ये सभी आरोपी कवर्धा के ही रहने वाले आदतन अपराधी हैं। इस मामले में पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवाई आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी देंगे।

पूरा मामला 24 सितंबर की रात का है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपने परिचित के घर ठहरी हुई थी और रात करीब 2 बजे किसी विवाद के बाद वहां से निकलकर बस स्टैंड की ओर जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक उसे बहला-फुसलाकर सुनसान इलाके (अटल आवास के पीछे) ले गए और सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपियों ने धमकाकर पीड़िता को बस स्टैंड के पास छोड़ दिया।

पीड़िता ने साहस दिखाते हुए महिला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई। घटना के बाद आदिवासी समाज में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

जनाक्रोश और विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए पुलिस ने कई टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की और उनकी गिरफ्तारी में मदद करने वालों के लिए 10,000 रुपए का इनाम भी घोषित किया। आखिरकार पुलिस ने तीनों आरोपियों को अटल आवास इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी फरार होने की फिराक में थे, लेकिन समय रहते उन्हें पकड़ लिया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!