नारायणपुर: छत्तीसगढ़- महाराष्ट्र अंतर्राज्यीय सीमा से लगे अभूझमाड़ इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में सीपीआई (माओवादी) के दो शीर्ष केंद्रीय समिति सदस्य मार गिराए गए। मारे गए माओवादी राजू दादा उर्फ कट्टा रामचंद्र रेड्डी (63) और कोसा दादा उर्फ कादरी सत्यनारायण रेड्डी (67) पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 40-40 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। दोनों तेलंगाना के करीमनगर के रहने वाले थे और दंडकारण्य विशेष क्षेत्रीय समिति में तीन दशक से सक्रिय रहकर कई बड़ी नक्सली वारदातों के मास्टरमाइंड रहे थे।

नारायणपुर एसपी रॉबिन्सन ने बताया कि सुरक्षा बलों को माओवादी गतिविधियों की सूचना मिलने पर सुबह से ही सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान रुक-रुक कर हुई फायरिंग में दोनों माओवादी ढेर हो गए। मौके से एक एके-47 राइफल, एक इंसास राइफल, बीजीएल लॉन्चर, भारी मात्रा में विस्फोटक, माओवादी साहित्य और अन्य सामान बरामद किया गया है।

बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने कहा कि यह कार्रवाई माओवादी संगठन के लिए बड़ा झटका है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद सुरक्षाबल पूरी निष्ठा से अभियान चला रहे हैं। उन्होंने माओवादी कैडरों से हिंसा का रास्ता छोड़कर सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति का लाभ लेने की अपील की।पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों मृतक माओवादी कई राज्यों में दर्ज गंभीर मामलों में वांछित थे। उनके आपराधिक रिकॉर्ड और अन्य राज्यों द्वारा घोषित इनाम की जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!