

राजनांदगांव। दोस्ती और प्रेम का जहर इस कदर भड़क उठा कि एक पुराना यार अपनी प्रेमिका के लिए अपने साथी की जान ले बैठा। सोमनी पुलिस ने पांच दिनों की जांच के बाद इस सनसनीखेज मामले में दो आरोपियों—अनिल डौंडे (32) और तुलेश साहू—को गिरफ्तार किया।
घटना की पृष्ठभूमि
मामला मार्च-अप्रैल 2025 का है। अनिल डौंडे अपनी प्रेमिका की देखभाल करता था और उसे किराए के मकान दिलवाता था। जब अनिल अपने परिवार के साथ बहन के गांव चला गया, तो उसने देखभाल की जिम्मेदारी अजय सिन्हा को सौंप दी। लेकिन अजय और प्रेमिका के बढ़ते घनिष्ठ संबंध ने अनिल का खून खौलाया। बार-बार चेतावनी के बावजूद दोनों ने रिश्ता जारी रखा, जिससे अनिल ने हत्या की साजिश रच दी।
हत्या की योजना और अंजाम
अनिल ने तुलेश साहू को साथी बनाया, जो पहले भी हत्या में जेल जा चुका था। 6 सितंबर की शाम अनिल ने चाकू छिपाकर मुड़ीपार पहुंचा और अगले दिन सुबह, 7 सितंबर को झांकी देखने के बहाने अजय से मिला। मोटरसाइकिल पर तीनों चलकर रेलवे ट्रैक किनारे पहुंचे। नशे में अनिल ने झगड़ा बढ़ाया और तुलेश ने चाकू निकाला। लड़ाई में अनिल और तुलेश ने मिलकर अजय पर हमला किया—चाकू से वार और पत्थर से हमला किया गया। इसके बाद दोनों आरोपी जंगल से होते हुए फरार हो गए।
पुलिस ने किए गिरफ्तार
7 सितंबर को जोरातराई रेलवे ट्रैक किनारे अज्ञात लाश मिलने के बाद केस दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर एसपी और साइबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की जानकारी के आधार पर अनिल और तुलेश को गिरफ्तार किया गया।






















