कोरबा। जिले के कटघोरा पुलिस ने यहां विसर्जन जुलूस में कुछ लोगों द्वारा उन शिकायतों पर तुरंत एक्शन लिया जिनमें कहा गया कि युवकों के हाथ में खतरनाक कड़े हैं और उनके जरिए हमले किए जा रहे हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई के तहत अनेक युवकों को निशाने पर लिया और कड़े जब्त कर लिए। लगभग एक क्विंटल वजनी कड़ों को पुलिस ने जब्त किया है। इसके साथ चेताया है कि आगे ऐसा कुछ भी नजर आता है तो संबंधितों के माता-पिता को थाने बुलवाया जाएगा।
कटघोरा में जय देवा समिति ने पितृपक्ष में प्रतिमा का विसर्जन किया। काफी संख्या में लोग इसमें जुटे। ज्ञात हुआ कि इस दौरान कुछ जगहों पर उपद्रवी युवकों के बीच झड़प हुई। कुछ युवाओं द्वारा हाथ में पहने गए कड़े से हमला करने की शिकायत थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी तक पहुंची। जिस पर पुलिस एक्शन में आई। नगर में घूम रहे युवकों के हाथों से भारी-भरकम कड़े निकलवाए गए।इस दौरान पुलिस ने ऐसे-ऐसे कड़े जब्त किए, जिन्हें देखकर लोगों के होश उड़ गए। कई कड़ों का वजन 250 ग्राम से 500 ग्राम तक पाया गया। कुछ कड़े नुकीले व धारदार डिजाइन वाले थे। पुलिस ने बताया कि महज डेढ़ घंटे की कार्रवाई में जो कड़े जब्त हुए हैं उनका वजन लगभग एक क्विंटल है। टीआई तिवारी ने चेताया है कि आपराधिक तत्वों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। भविष्य में ऐसे कुछ भी मामले आते हैं जिनमें युवकों के हाथ में दूसरों को चोट पहुंचाने वाला सामान होगा, सख्ती की जाएगी। इस चक्कर में उनके अभिभावकों को थाने का रूख करना ही होगा।पुलिस द्वारा पहले ही चेताया गया था कि सार्वजनिक कार्यक्रमों में अनावश्यक डीजे का उपयोग नहीं करना है। कटघोरा में गणेश प्रतिमा के विसर्जन से संबंधित लोगों को अवगत करा दिया गया था। उसने प्रतिबंध को दरकिनार कर तीन डीजे का उपयोग किया। पुलिस ने इसे गैर जिम्मेदाराना कृत्य माना और तीन डीजे सेट व गाडिय़ों को जब्त कर लिया। ये मामले कोर्ट में भेजे गए हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!