

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय राजपुर में 11 से 13 सितंबर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को “छत्तीसगढ़ राज्य की विकास यात्रा– उपलब्धियाँ एवं चुनौतियाँ” विषय पर भाषण प्रतियोगिता और व्याख्यान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
भाषण प्रतियोगिता में बी.एस-सी. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा सुलोचना दास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक (भूगोल) मनीष कुमार यादव ने छत्तीसगढ़ राज्य के गठन का इतिहास, भौगोलिक स्थिति, महत्वपूर्ण योजनाओं और अब तक की उपलब्धियों एवं चुनौतियों पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जीतन राम पैकरा ने अपने उद्बोधन में राज्य गठन से अब तक हुए महत्वपूर्ण बदलावों को रेखांकित करते हुए छात्र-छात्राओं को योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुँचाने और जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।






















