

रायपुर। तेज आंधी-तूफान के दौरान बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट का संचालन ठप पड़ गया। बिजली गिरने से नेवीगेशन उपकरण खराब हो गए, जिसके चलते लैंडिंग में दिक्कत आई और पांच उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार कोलकाता और हैदराबाद से आ रही दो फ्लाइटों को भुवनेश्वर, मुंबई और पुणे से आने वाली फ्लाइटों को नागपुर, जबकि दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो फ्लाइट को भोपाल उतारा गया। इस विमान में 170 यात्री सवार थे, जिनमें दुर्ग सांसद विजय बघेल और वरिष्ठ IAS अधिकारी सोनमणी बोरा भी शामिल थे।अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल एयरपोर्ट के नेवीगेशनल उपकरणों की मरम्मत का काम जारी है। विजिबिलिटी क्लियर होने और तकनीकी दिक्कतें दूर होने के बाद गुरुवार को सभी डायवर्टेड फ्लाइट्स रायपुर पहुंचेंगी।
मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की थी। मौसम विज्ञानी डॉ. गायत्री वाणी के मुताबिक, बुधवार दोपहर और शाम को दो बार एयरोड्रम चेतावनी जारी की गई थी। 150 नॉटिकल मील के दायरे में बिजली गिरने का अलर्ट दिया गया था और ऐसे हालात में उड़ानों का संचालन खतरनाक माना जाता है।






















