

अंबिकापुर: शासकीय हाई स्कूल घंघरी में शिक्षक दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ आयोजित किया गया।इस अवसर पर विगत 5 वर्षों में घंघरी संकुल क्षेत्र सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया गया तथा ग्राम के सम्माननीय नागरिकों, शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष, सदस्य, जनप्रतिनिधियों तथा संकुल के समस्त शिक्षकों को आमंत्रित किया गया। आमंत्रित अतिथियों के स्वागत के लिए विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पंक्तिबद्ध होकर अतिथियों पर पुष्प वर्षा करते हुए उन्हें कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया। शिक्षक दिवस कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन तथा वंदना की प्रस्तुत कर की गई। साथ ही डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
सर्वप्रथम संस्था के प्राचार्य डॉ. उमा सिन्हा ने आमंत्रित अतिथियों का कृतज्ञतापूर्वक अभिनंदन किया। तत्पश्चात विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारा विद्यालय प्रत्येक वर्ष बोर्ड परीक्षा में 100% परिणाम लेकर आता है। बेहतर परिणाम प्राप्त करने हेतु रणनीति जुलाई महीने से ही बनाई जाती है। विद्यार्थियों को परीक्षा रणनीति के तहत प्रतिदिन होमवर्क, पाठ्यक्रम की पुनरावृत्ति, अतिरिक्त क्लास लेकर संस्था के पूर्णतः तैयार करते हैं। विद्यालय के छात्रों को शैक्षणेत्तर गतिविधियों के लिए प्रेरित कर उनकी सहभागिता कराई जाती है। विद्यार्थियों के पर्यावरण उन्नयन, नशा मुक्ति कार्यक्रम, साक्षरता अभियान, मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता कार्यक्रम, निबंध लेखन, भाषण, रंगोली तथा अन्य रचनात्मक गतिविधियों में प्रयास प्रेरणादायक है।विद्यालय के पास अपना स्वयं का भवन नहीं होते हुए भी उनके शैक्षणिक विकास पर किसी भी तरह का दुष्प्रभाव पडने नहीं दिया जाता है।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. उमा सिन्हा ने सेवानिवृत्त शिक्षकों तथा आमंत्रित अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों को साल व श्रीफल देकर अभिनंदन किया । विद्यालय की प्रगति में उत्कृष्ट योगदान देने वाले समस्त शिक्षकों को भी मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं ने लोकगीत, लोक नृत्य तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समारोह की शोभा बढ़ाई। अंत में अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग से पदोन्नत प्राचार्य डॉ. उमा सिन्हा को शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष, हाई स्कूल एवं मिडिल स्कूल के शिक्षकों तथा प्रधानाचार्य द्वारा उनके नए पदभार ग्रहण करने एवं विद्यालय के उन्नयन के लिए उत्कृष्ट प्रयास करने के लिए सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्रीमती मीना सिदार एवं धन्यवाद ज्ञापन माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक विनय एक्का ने किया।






















