

अंबिकापुर: सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 58 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए इंजेक्शन की कीमत लगभग 58 हजार रुपये आंकी गई है।
दरअसल पुलिस को 2 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शुभम विश्वास नामक युवक मोटरसाइकिल (सीजी 30 एफ 3359) पर सवार होकर डिगमा रोड पर ग्राहकों को नशीला इंजेक्शन बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को धर दबोचा। उसकी तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल के कैरी बैग से 28 नग Rexogesic buprenorphine injection (56 एमएल) एवं 28 नग Avil Pheniramine maleate injection (280 एमएल) कुल 58 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन जब्त किए गए।पूछताछ में आरोपी शुभम विश्वास (23 वर्ष) ने बताया कि उसने ये इंजेक्शन रामानुजगंज निवासी *फारुख अंसारी* से खरीदे थे। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की जांच की, जिसमें सप्लायर को रकम ट्रांसफर करने और व्हाट्सएप चैटिंग के सबूत मिले। इसके आधार पर पुलिस ने फारुख अंसारी (33 वर्ष) को भी गिरफ्तार कर लिया।दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 515/25 धारा 22 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम के जवान विकास सिंह, अतुल शर्मा, राहुल सिंह, घनश्याम देवनगन, अरविंद उपाध्याय और ऋषभ सिंह सक्रिय रहे।






















